boAt Storm Plus स्मार्टवॉच लॉन्च
कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड boAt ने नई स्मार्टवॉच Storm Plus लॉन्च की है। स्मार्टवॉच में 1.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यहां हम आपको boAt Storm Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
boAt Storm Plus की भारत में कीमत और उपलब्धता
- कीमत की बात करें तो boAt Storm Plus की कीमत 2299 रुपये है। स्मार्टवॉच खरीद के लिए जुलाई 29 से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। कलर ऑप्शन के लिए यह स्मार्टवॉच 4 कलर ऑप्शंस गनमेटल ग्रे,जेट ब्लैक, ओलिव ग्रीन और रोज पिंक में सिलिकॉन स्ट्रैप वैरिएंट में उपलब्ध है। वहीं, मेटैलिक स्ट्रैप वैरिएंट में दो कलर्स – मैटेलिक ब्लैक और मेटैलिक सिल्वर मिलते हैं। स्ट्रोम प्लस लेदर स्ट्रैप वैरिएंट में ब्राउन कलर में आती है।
boAt Storm Plus के फीचर्स और फीचर्स
- boAt Storm Plus स्मार्टवॉच में 1.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो कि ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट करती है और 700 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह स्क्वायर शेप्ड डायल में 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फैसेज के साथ आती है। स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए हाई-क्वालिटी माइक्रोफोन दिए गए हैं। नई लॉन्च हुई स्मार्टवॉच हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर भी दिया गया है।
- बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 240mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। हालांकि, ब्लूटूथ कॉलिंग एनेबल करने के बाद बैटरी लाइफ 2 दिन तक की रहती है। स्मार्टवॉच में कई काम के फीचर्स जैसे की कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और फाइंड माय फोन भी दिए गए हैं।
- कंपनी ने अभी हाल ही में लेटेस्ट हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर स्मार्ट रिंग पेश की थी। यह इन्नोवेटिव डिवाइस स्लीक डिजाइन, सेरामिक और मेटल से बनी है। लुक के मामले में यह किसी भी लाइफस्टाइल में एक्सेसरीज की तरह आसानी से फिट हो सकती है। कंपनी के अनुसार, स्मार्ट रिंग काफी लाइटवेट और पहनने में काफी कम्फर्टेबल है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
