iQOO Z8 होगा 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च
iQOO चीनी बाजार में 31 अगस्त को iQOO Z8 सीरीज स्मार्टफोन्स पेश करेगी। ब्रांड धीरे-धीरे Z8 लाइनअप के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर रहा है। हाल ही में आई वीबो पोस्ट में कंपनी ने iQOO Z8 के कलर वेरिएंट और कैमरा कॉन्फिगरेशन का खुलासा किया है। इसके साथ ही फोन के कैमरा सैंपल भी जारी किए हैं। कंपनी ने कंफर्म किया है कि iQOO Z8 में OIS सपोर्ट वाला 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा। आइए iQOO Z8 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
एक अन्य वीबो पोस्ट में कंपनी ने खुलासा किया कि यह 2x पोर्ट्रेट शॉट्स कैप्चर कर पाएगा। ऐसी संभावना है कि Z8 में 64 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम है। iQOO ने iQOO Z8 के कलर वेरिएंट का भी खुलासा किया है। यह स्मार्टफोन मून पोर्सिलेन व्हाइट, याओये ब्लैक और होशिनो ब्लू जैसे कलर्स में नजर आया है।
iQOO Z8 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- iQOO Z8 में 6.64 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। प्रोसेसर की बात करें तो यह ऑक्टा कोर Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस होगा। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। स्टोरेज के मामले में Z8 में अधिकतम 12GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी। iQOO Z8 ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OriginOS 3.0 पर काम करेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया जाएगा। इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। सिक्योरिटी के लिए यह स्मार्टफोन साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा।
iQOO Z8x के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- iQOO Z8x को iQOO Z8 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिप दिया जाएगा। स्टोरेज के लिए यह फोन 12GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी। यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस होगा। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस iQOO Z8 के समान होने की उम्मीद है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
