Lava Agni 2 5G की सेल 5 सितंबर से शुरू

img

Lava Agni 2 5G भारतीय बाजार में मई, 2023 को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को काफी पसंद किया गया था, जिसके चलते लॉन्च होने के कुछ ही दिनों में यह बिक्री में स्टॉक आउट हो गया था। अब लावा का यह स्मार्टफोन फिर से ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है। यहां हम आपको Lava Agni 2 5G के स्पेसिफिकेशंस से लेकर इस पर मिलने वाली डील के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Lava Agni 2 5G पर ऑफर

Lava ने ट्विटर पर यह घोषणा की है कि फोन फिर से बिक्री के लिए कल यानी कि 5 सितंबर, 2023 से उपलब्ध हो रहा है। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर कल सुबह 10 बजे से सेल शुरू होगी। इस दौरान स्मार्टफोन की कीमत को कम करने के लिए कंपनी ने HDFC और SBI बैंक ग्राहकों के लिए 2,000 रुपये के डिस्काउंट की पेशकश की है। लावा 5जी फोन के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि बैंक ऑफर के बाद इसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Lava Agni 2 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • Lava Agni 2 5G में 6.78 इंच की फुल-एचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2220x1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं इसमें सेल्‍फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Lava Agni 2 5G में 66W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,700mAh बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।   

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement