मनरेगा निधि ‘रोकने’ के विरोध में प्रदर्शन के लिए तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस से फिर मांगी मंजूरी

कोलकाता, गुरुवार, 07 सितम्बर 2023। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के लिए ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत दी जाने वाली निधि को कथित तौर पर रोकने के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में तीन जगहों पर अक्टूबर की शुरुआत में प्रदर्शन करने की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस को फिर से नया पत्र लिखा है। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने नई दिल्ली स्थित संसद मार्ग पुलिस थाने के पुलिस उपायुक्त को छह सितंबर को तीन पत्र लिखे, जिनमें दो और तीन अक्टूबर को जंतर-मंतर, कृषि भवन के बाहर और केंद्रीय कृषि मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर धरना देने की मंजूरी की मांग की गई है।
ओ ब्रायन ने पत्रों में दिल्ली पुलिस से तृणमूल कांग्रेस को दो और तीन अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक जंतर मंतर, कृषि भवन और मंत्री के आवास के बाहर धरना देने की अनुमति देने का अनुरोध किया है, जिसमें पश्चिम बंगाल राज्य के श्रमिक भी शामिल होंगे, जिन्हें मनरेगा योजना के तहत मजदूरी से कथित तौर पर वंचित कर दिया गया। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी ने अगस्त में दावा किया था कि दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के राम लीला मैदान में अक्टूबर में उनकी विरोध-प्रदर्शन रैली को अनुमति देने से इंकार कर दिया था।


Similar Post
-
महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार 10 की मृत्यु 19 घायल
कोरबा, शनिवार, 15 फ़रवरी 2025। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बोले ...
-
प्रयागराज में बस-बोलेरो की टक्कर में 10 मरे,19 घायल
प्रयागराज, शनिवार, 15 फ़रवरी 2025। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज ज ...
-
नौसेना की जांबाज अधिकारियों ने केप हॉर्न पार किया
नई दिल्ली, शनिवार, 15 फ़रवरी 2025। स्वदेशी नौका तारिणी पर नाविक ...