चांडी ओमन ने पुतुप्पली के विधायक के तौर पर शपथ ली

तिरुवनंतपुरम, सोमवार, 11 सितम्बर 2023। कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों के गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के चांडी ओमन ने सोमवार को विधायक के रूप में शपथ ली। चांडी ओमन ने पांच सितंबर को हुए उपचुनाव में ऐतिहासिक मतों के अंतर से पार्टी के गढ़ पुतुप्पली सीट को बरकरार रखा। यह सीट उनके पिता एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी के निधन से खाली हुई थी। चांडी ओमन (37) ने सदन के प्रश्नकाल सत्र के बाद नए विधायक के रूप में शपथ ली।
ओमन ने उपचुनाव में अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के जैक. सी. थॉमस को 37,719 वोटों के अंतर से हराया था। उपचुनाव की घोषणा के कारण विधानसभा सत्र की अवधि कम कर दी गयी थी और सोमवार से निर्धारित समय पर फिर से सत्र की शुरुआत हुई। पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का 18 जुलाई को निधन के बाद कोट्टायम जिले के पुतुप्पली निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव आवश्यक हो गया था और पांच सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था।


Similar Post
-
नीट-यूजी परीक्षा से पहले देशभर के केंद्रों पर ‘मॉक ड्रिल’
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। राष्ट्रव्यापी मेडिकल प्रवेश परीक ...
-
सरकार ने पाकिस्तान के ध्वज वाले जहाजों के भारत में किसी भी बंदरगाह में प्रवेश पर लगायी रोक
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बा ...
-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
गरियाबंद, शनिवार, 03 मई 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सु ...