Noise ColorFit Icon 2 Elite Edition लॉन्च

img

Noise ने भारतीय बाजार में Noise ColorFit Icon 2 Elite Edition लॉन्च कर दी है जो कि स्टैंडर्ड ColorFit Icon 2 वॉच का प्रीमियम मॉडल है। इस वॉच में स्लीक मैटेलिक फिनिश के साथ 1.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 7 दिनों तक चल सकती है। यहां हम आपको इस स्मार्टवॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Noise ColorFit Icon 2 Elite Edition की कीमत

  • कीमत की बात की जाए तो Noise ColorFit Icon 2 Elite Edition की कीमत 1,999 रुपये है। कलर ऑप्शन के मामले में यह Elite Black और Elite Silver स्ट्रैप ऑप्शन में उपलब्ध है।

Noise ColorFit Icon 2 Elite Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • Noise ColorFit Icon 2 Elite Edition में स्लीक मैटेलिक फिनिश के साथ 1.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 368×448 पिक्सल और ब्राइटनेस 500 निट्स तक है। यह वॉच ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट करती है। इसमें ब्लूटूथ (v5.1) कॉल का सपोर्ट मिलता है। इस वॉच में बिल्ट इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। यह स्मार्टवॉच 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट करती है और 150 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं जो कि यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाते हैं। Noise हेल्थ सूट इंटीग्रेटेड है जो कि यूजर्स को हार्ट रेट, SpO2, स्लीप क्वालिटी, स्ट्रेस लेवल्स और फीमेल साइकल जैसे जरूरी हेल्थ मेट्रिक्स को मॉनिटर करने की सुविधा देता है। इस एलीट वर्जन में प्रोडक्टिविटी सूट के अंदर डेली रिमाइंडर्स और वैदर फॉरकास्ट भी शामिल हैं।
  • बैटरी बैकअप की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 7 दिनों तक चल सकती है, वहीं ब्लूटूथ कॉलिंग का इस्तेमाल करने पर 2 दिनों तक कम हो जाती है। इस वॉच के साथ IP68 रेटिंग आती है, जो कि इसकी पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित करती है। यह स्मार्टवॉच विभिन्न कंडीशन और मौसम में इस्तेमाल की जा सकती है। यह स्मार्टवॉच कई मेन्यू व्यूज, हार्ट रेट मॉनिटर और कई स्पोर्ट्स मोड के साथ एक शानदार अनुभव प्रदान करती है। अन्य स्मार्ट फीचर्स में एआई वॉयस असिस्टेंट, बिल्ट-इन गेम्स, नोटिफिकेशन अलर्ट, कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल के साथ-साथ रिमाइंडर भी शामिल हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement