Blaupunkt ने लॉन्च किए 43 इंच QLED और 55 इंच Google TV

img

जर्मन ब्रांड Blaupunkt ने भारतीय बाजार में दो प्रीमियम किफायती Blaupunkt 43-इंच QLED और 55-inch Google TV लॉन्च कर दिए हैं। ऑडियो की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में 60W स्पीकर सिस्टम के साथ ट्रूसराउंड दिया गया है। यहां हम आपको Blaupunkt 43-इंच QLED और 55-इंच Google TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Blaupunkt 43-इंच QLED और 55-इंच Google TV की कीमत

  • कीमत की बात की जाए तो Blaupunkt 43QD7050 की कीमत 28,999 रुपये है। वहीं 55CSGT7023 की कीमत 34,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध होंगे। ग्राहकों को ICICI, Kotak और Axis Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

Blaupunkt 43-inch QLED TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • Blaupunkt 43-inch QLED TV में QLED 4K डिस्प्ले दी गई है जो कि HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 1.1 बिलियन कलर्स प्रदान करती है। टीवी में एलिगेंट ब्लैक डिजाइन के साथ डॉल्बी ऑडियो फीचर दिया गया है जो कि Dolby Atmos और Dolby Digital Plus का सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5.0 और ड्यूल बैंड वाई-फाई, गूगल एसिस्टेंट रिमोट मिलता है। इन बिल्ट क्रॉमकास्ट और Airplay मिलता है, जिनके जरिए 1,000 ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। DTS ट्रूसराउंड साउंड, 50-वॉट स्पीकर, वर्सिटाइल साउंड मोड और शानदार कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ यह टीवी बेहतर व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है। ये सीरीज गूगल टीवी पर काम करती है।

Blaupunkt 55-inch Google TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • Blaupunkt 55-inch Google TV में 55-इंच की 4K HDR10+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 1.1 बिलियन कलर्स प्रदान करती है। टीवी सिनेमैटिक साउंड क्वालिटी प्रदान करता है जो कि डॉल्बी डिजिटल प्लस पर बेस्ड है। वहीं डीटीएस ट्रूसराउंड टेक्नोलॉजी के साथ 60W स्टीरियो बॉक्स स्पीकर सिस्टम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल बैंड वाई-फाई, गूगल एसिस्टेंट रिमोट, 3 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और DVB-C/DVB-T/T2 मिलता है। इन बिल्ट क्रॉमकास्ट और एयरप्ले सपोर्ट के साथ इसमें 10 हजार ऐप्स का एक्सेस मिलता है। यह गूगल टीवी पर काम करता है। स्टोरेज के मामले में इसमें 2GB RAM और 16GB ROM दी गई है। यह स्मार्ट टीवी MT9062 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ Mali-G52 GPU दिया गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement