Jio का सबसे सस्ता 4G फोन JioBharat B1 महज 1299 रुपये में लॉन्च
Jio ने अपना नया फीचर फोन JioBharat B1 लॉन्च किया है। यह एक ऐसा फोन है जो फीचर फोन होने के साथ ही बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। यानी सस्ते दाम में लगभग स्मार्टफोन जैसा एक्सपीरियंस भी यह दे सकता है। फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है जिस पर वीडियो कंटेंट भी देखा जा सकता है। साथ ही इस फोन से UPI पेमेंट भी किए जा सकते हैं। फोन में 4G कनेक्टिविटी है और 2,000mAh की बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं JioBharat B1 का प्राइस और सभी फीचर्स।
JioBharat B1 Price
- JioBharat B1 की कीमत मात्र 1299 रुपये है। इसे Amazon या Jio स्टोर से खरीदा जा सकता है। इस फोन सभी फीचर्स का पूरा फायदा उठाने के लिए कंपनी की ओर से कहा गया है कि जियो यूजर को 123 रुपये या उससे अधिक का रीचार्ज करवाने की आवश्यकता होगी। फोन को ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
JioBharat B1 Specifications
- जियोभारत बी1 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो JioBharat B1 फोन 2.4 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने इसे मैटे फिनिश दिया है जो कि ग्लॉसी लुक के साथ आता है। रियर साइड में फोन पर वाइजर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। जैसा कि हाल ही में लॉन्च हुए Google Pixel 8 फोन में देखने को मिलता है। इसमें एक ही कैमरा है जो कि एक QVGA कैमरा है। साथ में स्पीकर ग्रिल भी मौजूद है। रियर साइड में Jio logo भी दिया गया है। जैसा कि पहले बताया गया है, इसमें 4G कनेक्टिविटी है।
- फोन की बैटरी क्षमता देखें तो यह भले ही एक फीचर फोन है लेकिन इसमें कंपनी ने 2000mAh की बड़ी बैटरी दी है। यानी कि यूजर वीडियो कंटेंट भी इसमें देख सकता है जिसके लिए कंपनी ने बैटरी बैकअप का ध्यान रखा है। फोन में कई सारे ऐप्स पहले से ही इंस्टॉल हुए आते हैं। जिसमें JioCinema, JioSaavn और JioPay (UPI) आदि शामिल हैं। फोन में 23 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट है। JioPay app के माध्यम से इसमें पेमेंट करना बहुत आसान है, जो कि UPI और QR कोड स्कैनिंग के लिए दिया गया है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
