Honor Play 8T स्‍मार्टफोन लॉन्‍च

img

Honor Play 8T स्‍मार्टफोन लॉन्‍च हो गया है। चीनी स्‍मार्टफोन ब्रैंड ने अपने होम मार्केट में इसे पेश किया है। फोन में फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले वाला पैनल, 50MP का कैमरा, 12GB तक रैम, 256 जीबी स्‍टोरेज जैसी खूबियां हैं। 6000mAh की बैटरी इस स्‍मार्टफोन में मिलती है, जिसे चार्ज करने के लिए 35W का चार्जर भी आता है। इन सभी फीचर्स के साथ Honor Play 8T ने मिड रेंज में दस्‍तक दी है। आइए जानते हैं इस स्‍मार्टफोन की बाकी खूबियां और प्राइस।  

Honor Play 8T Price 

  • Honor Play 8T को 2 रैम और स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लाया गया है। 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,099 युआन (लगभग 12,519 रुपये) है। 12 जीबी रैम + 256 जीबी वेरिएंट को 1,299 युआन (लगभग 14,946 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। यह 3 कलर्स ब्‍लैक, सिल्वर और ग्रीन में आता है। चीन में यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। 23 अक्‍टूबर से इसे खरीदा जा सकेगा। 

Honor Play 8T specifications features 

  • Honor Play 8T एक बड़े डिस्‍प्‍ले वाला फोन है। इसमें 6.8 इंच का IPS LCD पैनल मिलता है, जिसमें फुल एचडी+ रेजॉलूशन मौजूद है। इसकी पीक ब्राइटनैस 850 निट्स तक है। 
  • Honor Play 8T में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर लगाया गया है। इसके साथ 12 जीबी तक LPDDR4x रैम है। रैम को और 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है और 256 जीबी स्टोरेज है। 
  • Honor Play 8T में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है साथ में 2 मेगापिक्सल का एक और कैमरा है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरे दिया गया है। Honor Play 8T में साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डुअल स्‍टीरियो स्‍पीकर भी हैं। यह एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है, जिस पर मैजिक ओएस 7.2 की लेयर है। 
  • फोन में 6 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह 35 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑनर का दावा है कि उसने लंबी चलने वाली बैटरी नए फोन में लगाई है और यह 55 घंटों का टॉक टाइम ऑफर करने की क्षमता रखती है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement