Vivo Y78t स्‍मार्टफोन लॉन्‍च

img

चीनी स्‍मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) ने अपने होम मार्केट में Vivo Y78t नाम से एक नया फोन लॉन्‍च किया है। वीवो के इस फोन में फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले, 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट जैसी खूबियां हैं। 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा सेंसर इस फोन में दिया गया है। 6000mAh की बैटरी है, जो 44 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्‍टोरेज दिया गया है। वीवो का नया फोन बाकी मार्केट्स में कब लॉन्‍च होगा, इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है।   

Vivo Y78t Price  

  • Vivo Y78t के 12 जीबी रैम + 256 जीबी वेरिएंट के दाम सामने आए हैं। इसकी कीमत 1,499 युआन (लगभग 17,019 रुपये) है। इसे 22 अक्‍टूबर से ब्‍लैक, वाइट और ग्रीन कलर्स में लिया जा सकेगा। वीवो ने यह नहीं बताया है कि इस फोन को बाकी मार्केट में कब पेश किया जाएगा। 

Vivo Y78t Specifications, features    

  • Vivo Y78t में 6.64 इंच का एलसीडी पैनल दिया गया है। यह फुल एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करता है। डिस्‍प्‍ले में  120Hz तक रिफ्रेश रेट और 240Hz तक टच सैंपलिंग मिलता है। फोन के राइट साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।  
  • Vivo Y78t में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस और एक एलईडी फ्लैश इसमें है। फोन में 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलती है, जो ओरिजिनओएस 3.0 की लेयर से पैक है। 
  • Vivo Y78t में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। UFS 2.2 स्टोरेज है। इस फोन में 8 और 12 जीबी रैम लगाई गई है। स्‍टोरेज 128 जीबी से 256 जीबी तक मिल जाता है। 6 हजार एमएएच की बैटरी Vivo Y78t में दी गई है, जो 44वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  
  • अन्‍य खूबियों की बात करें, तो यह फोन डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक से लैस है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement