Vivo X100 सीरीज में होगा Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर
Vivo जल्द ही नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo X100 पेश कर सकती है। इसमें मीडियाटेक का Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। सीरीज में कंपनी X100, X100 Pro, और X100 Pro+ को लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी यह सीरीज चीन में ही लॉन्च की जाएगी, ऐसी खबर है। इसी सीरीज के स्मार्टफोन X100 Pro+ में Snapdragon 8 Gen 3 आने की बात सामने आई है। इसके अलावा यह सीरीज रैम के मामले में भी नए अपग्रेड के साथ आएगी, ऐसा कहा गया है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Vivo X100 सीरीज पिछले कई हफ्तों से चर्चा में है। अब इस सीरीज का लॉन्च नजदीक बताया जा रहा है। यह अगले महीने यानी कि नवंबर में लॉन्च हो सकती है। टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने सीरीज के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि Vivo X100 में एक मॉडल Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आएगा जिसे Vivo X100 Pro+ बताया गया है। टिप्स्टर ने कंपनी द्वारा जारी किया गया एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 3 की घोषणा की है। हालांकि यह किस फोन में आएगा, इसका खुलासा नहीं किया है।
Vivo X100 सीरीज एक और मायने में भी खास होने वाली है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में पहली बार LPDDR5T रैम इस्तेमाल होगी। यानी यह पहली स्मार्टफोन सीरीज होगी जो कि LPDDR5T रैम के साथ आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि Vivo X100 Pro+ को नवंबर की बजाए जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाएगा। फोन के स्पेसिफिकेशंस पिछले काफी समय से अफवाहों में हैं।
Vivo X100 Pro+ specifications (rumoured)
वीवो एक्स100 प्रो प्लस के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 14 आधारित OriginOS 4 पर रन करेगा। फोन में 16 जीबी या 24 जीबी तक रैम हो सकती है। वहीं स्टोरेज के लिए यह 1TB तक सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन में 5400mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, और 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस बताया जा रहा है। फोन में IP68 रेटिंग भी देखने को मिल सकती है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
