Doogee Smini स्‍मार्टफोन लॉन्‍च

img

स्‍मार्टफोन इंडस्‍ट्री बड़े डिस्‍प्‍ले वाली डिवाइसेज के इर्द-गिर्द प्रोडक्‍ट पेश कर रही है। 6.5 इंच डिस्‍प्‍ले स्‍टैंडर्ड बन गया है। हालांकि बहुत से लोग आज भी कॉम्‍पैक्‍ट डिवाइसेज पसंद करते हैं। लेकिन मार्केट में चुनिंदा मॉडल ही कॉम्‍पैक्‍ट फॉर्म फैक्‍टर को समेट रहे हैं। अब चीनी स्‍मार्टफोन मेकर Doogee ने एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन को अनवील किया है। डिवाइस का नाम है- Doogee Smini (डूगी स्मिनी)। इसमें कई खूबियां हैं, जो लोगों को पसंद आ सकती हैं।    

Doogee Smini Price 

  • Doogee Smini को AliExpress के जरिए खरीदा जा सकता है। देशों के हिसाब से इसकी कीमत अलग है। यूजर्स को शिपिंग फीस, इम्‍पोर्ट टैक्‍स और अन्‍य शुल्‍क अलग से चुकाने पड़ सकते हैं। भारत में इसकी कीमत AliExpress पर 20,244 रुपये दिखाई जा रही है।  

Doogee Smini Specifications, features 

  • Doogee Smini में 4.5 इंच का आईपीएस डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह 1170 x 480 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करता है। इस डिवाइस का वजन सिर्फ 155 ग्राम है, जो इसकी बड़ी खूबी है। उदाहरण के लिए यह Apple iPhone 13 Mini से भी छोटा है और जेब में आराम से फ‍िट हो सकता है। 
  • कंपनी ने इसकी बिल्‍ड क्‍वॉलिटी पर काफी मेहनत की है। Doogee Smini को IP68 और IP69K सर्टिफ‍िकेशन मिला है यानी कि यह धूल और पानी से होने वाले नुकसान से काफी हद तक बचा सकता है। कठिन मौसम में भी टिक सकता है। 
  • Doogee Smini में 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। साथ में 2 मेगापिक्‍सल का एक और सेंसर है। इस फोन में 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। बात करें परफॉर्मेंस की, तो कंपनी ने इस डिवाइस में मीडियाटेक का हीलियो G99 प्रोसेसर लगाया है। 
  • फोन में 8 जीबी रैम दी है। इंटरनल स्‍टोरेज 256 जीबी है। यह एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है। Doogee Smini में 3 हजार एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एनएफसी और 3.5mm जैक की खूबियां भी इस फोन में दी गई हैं। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement