iQoo 12 स्मार्टफोन सीरीज इस दिन होगी भारत में लॉन्च
iQoo 12 स्मार्टफोन सीरीज 7 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च हो रही है। कहा जाता है कि कंपनी iQoo 12 और iQoo 12 Pro मॉडल्स को पेश करेगी। इस सीरीज के प्रोसेसर और बैक पैनल डिजाइन समेत कुछ अहम जानकारियां अबतक सामने आई हैं। कैमरा डिटेल्स को भी टीज किया गया है। खास यह है कि iQoo 12 सीरीज की भारत में लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है। भारत में आईकू के नए फोन्स को दिसंबर महीने में लाया जाएगा।
एक ईमेल इनवाइट में आईकू ने यह जानकारी दी है। iQoo इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कन्फर्म किया है iQoo 12 5G को भारत में दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन सीरीज 12 दिसंबर को पेश होगी। सीरीज का बेस मॉडल iQoo 12 होगा, जो iQoo 11 की जगह लेगा। हालांकि iQoo 12 सीरीज के प्रो मॉडलों को भारत में लाया जाएगा या नहीं, अभी कन्फर्म नहीं है स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो iQoo 12 5G को क्वॉलकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर से पैक किया जाएगा जोकि स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 है। यह एंड्रॉयड 14 के साथ आ सकता है। फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का BOE OLED पैनल, 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। इसके डिस्प्ले में 3 हजार निट्स की पीक ब्राइटनैस और 2,160Hz PWM डिमिंग रेट मिलेगा।
कैमरा सेंसर्स की बात करें तो iQoo 12 में कथित ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होने की बात है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी ओमनीविजन OV50H सेंसर हो सकता है। साथ ही एक 50 मेगापिक्सल का एक सेंसर अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ दिया जा सकता है। यह फोन 64 मेगापिक्सल के टेलीफोटो शूटर के साथ भी आ सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। iQoo 12 5G में IP64 रेटिंग होने की संभावना है। कहा जाता है कि यह ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और वाई-फाई 7 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस को सपोर्ट करता है। फोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4880mAh की बैटरी हो सकती है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
