TCL ने लॉन्च किया 85 इंच का 4K TV
स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी समेत कई कैटिगरीज में प्रोडक्ट्स बनाने वाली टीसीएल (TCL) ने चीन के मार्केट में 85 इंच का नया 4K टीवी पेश किया है। इसका नाम है ‘टीसीएल T7G Max 4K TV', जोकि हाई परफॉर्मेंस का दावा करता है। टीसीएल के इस टीवी के डिस्प्ले में 144 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। दावा है कि इसमें इस्तेमाल की गई टेक्नॉलजी यूजर्स के व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती है।
TCL T7G Max 4K TV टीवी के प्राइस
- TCL T7G Max 4K TV टीवी की कीमत 6619 युआन (लगभग 76,269 रुपये) है। चीन में यह टीवी उपलब्ध है, लेकिन ग्लोबल मार्केट्स में इसकी मौजूदगी को लेकर अभी जानकारी नहीं है।
TCL T7G Max 4K TV टीवी के प्रमुख फीचर्स
- जैसाकि हमने बताया यह 85 इंच स्क्रीन का एक बड़ा टीवी है और 4K रेजॉलूशन ऑफर करता है। स्मूद एक्सपीरियंस के लिए यह 144 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह ब्राइटनैस को कंट्रोल कर लेता है, जिससे यूजर्स को अच्छा अनुभव मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनैस 1100 निट्स है साथ ही 178 डिग्री समेत तमाम व्यूइंग एंगल में विजुअल्स देखे जा सकते हैं।
- कंपनी का दावा है कि उसका टीवी यूजर्स को आंखों को ज्यादा प्रभावित नहीं करता। यही वजह है कि इसमें PWM डिमिंग तकनीक दी गई है। कंपनी ने परफॉर्मेंस पर भी फोकस किया है। यह टीवी 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें क्वाडकोर लिंग्याओ M2 प्रोसेसर दिया गया है।
- 20W सबवूफर के साथ आने वाला यह टीवी डॉल्बी एटमॉस टेक्नॉलजी को सपोर्ट करता है। दावा है कि इससे रिच साउंड एक्सपीरियंस आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के रूप में टीसीएल के टीवी में चार एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, यूएसबी पोर्ट और अन्य ऑप्शंस दिए गए हैं। भारत में भी इस टीवी के लॉन्च होने की उम्मीद की जानी चाहिए।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
