Poco C65 लॉन्च

img

Poco ने MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ नया बजट स्मार्टफोन Poco C65 लॉन्च किया है। इसे Poco C55 का सक्सेसर बताया जा रहा है। जो कि कई अपग्रेड्स के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने प्राइस को अफॉर्डेबल रखा है। फोन 6.74 इंच के डिस्प्ले से लैस है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। आइए जानते हैं इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

Poco C65 Price

  • Poco C65 की कीमत के बारे में कंपनी की ओर से अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। कलर वेरिएंट्स की बात करें तो फोन को Black, Blue, जैसे कई कलर्स में पेश किया गया है।

Poco C65 Specifications

  • पोको सी65 के स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालें तो Poco C65 फोन 6.74 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में 1,600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन है, और वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। कंपनी ने फोन के डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी आता है जो कि पावर बटन में मौजूद है। यह मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट से लैस है जिसके साथ में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। 
  • कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो रियर में डिवाइस 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा कैरी करता है। साथ में 2 सेंसर और हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पोको के इस फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ कंपनी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे रही है। यह MIUI 14 पर रन करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में USB-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक WiFi, NFC, और Bluetooth भी दिया गया है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement