Honor 100 सीरीज नवंबर में होगी लॉन्च!
Honor की ओर से जल्द ही Honor 100 सीरीज देखने को मिल सकती है। खबर है कि कंपनी इस सीरीज पर काम कर रही है। चीन में सीरीज को नवंबर में ही लॉन्च करने की बात सामने आई है। Honor ने हाल ही में चीन में Play सीरीज का एक अफॉर्डेबल फोन Honor Play 8T लॉन्च किया था। अब कंपनी Honor 100 सीरीज के साथ आ सकती है। जिसमें Honor 100, Honor 100 Pro, और Honor 100 GT को लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसी होने वाली है कंपनी की नई स्मार्टफोन सीरीज।
Honor 100 सीरीज का लॉन्च नजदीक बताया गया है। साथ ही खबर है कि कंपनी Honor X50 GT पर भी काम कर रही है। लेकिन Honor 100 नवंबर में पेश की जा सकती है। वहीं Honor X50 GT को भी इसी साल मार्केट में पेश किया जाना है, जैसा कि अफवाहें सामने आ रही हैं। टिप्स्टर Smart Pikachu ने Weibo पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसके मुताबिक, सीरीज के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो सीरीज के स्मार्टफोन फ्रंट में डुअल कैमरा के साथ आ सकते हैं जो कि धीरे धीरे अब एक ट्रेंड का रूप लेने लगा है। रियर में सर्कुलर आइलैंड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है।
सीरीज में कंपनी Snapdragon 8 Gen 2 का इस्तेमाल कर सकती है। वहीं, डिस्प्ले को 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया जा सकता है। खबर है कि यह आंखों की सेफ्टी के लिए हाई फ्रिक्वेंसी डिमिंग के साथ आ सकता है। चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से खुलासा किया गया था कि कंपनी Honor 100 सीरीज की इंटरनल टेस्टिंग कर रही है। टिप्स्टर ने सीरीज के नवंबर लॉन्च की बात कही थी।
हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया था कि घरेलू मार्केट में Honor छाई हुई है। साल की तीसरी तिमाही में Honor ने चीनी स्मार्टफोन बाजार में बढ़त हासिल करते हुए 11.8 मिलियन यूनिट की शिपिंग की और 18% बाजार हिस्सेदारी हासिल की। रिपोर्ट के अनुसार, Honor की सफलता का श्रेय कई कारकों को दिया जा सकता है, जिसमें चीन में इसकी मजबूत ब्रांड आइडेंटिटी, इसकी प्रतिस्पर्धी कीमत और लेटेस्ट प्रोडक्ट पर इसका फोकस शामिल है। उदाहरण के लिए, Honor की X50 सीरीज, Magic Vs 2 और Play 50 Plus मॉडल को चीनी ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया गया है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
