अगर घर में है ये पौधा तो रहिए सावधान, हो सकता है ऐसा

हम में से बहुत से लोगों को घर में पौधे लगाने का शौक होता है। कुछ लोग ऐसे होते है जो घर में ही बगीचा बना देते है। घर को अच्छा लुक देने के लिए ज्यादातर लोग गमले में पौधे लगाकर घर में रखते है। लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है हम कई बार ऐसे पौधे घर ले आते है, जिसके संबंध में हमको पूरी जानकारी भी नहीं रहती है। आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, हम जिस पौधे की बात कर रहे है वो आपकी जान भी ले सकता है। जी हां, ये पौधे घर की शोभा में तो वृद्धि करते ही है लेकिन अनेक पौधे ऐसे भी होते है जो इंसान का जीवन खत्म भी कर सकते है। ज्यादातर घर में मिलने वाले इस खतरनाक पौधे के बारे में आइए जानते है। लगभग सभी घरों में इस पौधे को देखा जा सकता है। इस जान लेने वाले पौधे का नाम है डंब केन या डायफेनबाचिया (मनी प्लांट) है एवं विज्ञान यह सिद्ध हो चुका है कि ये काफी जहरीला होगा है। इस जहरीले पौधे का दूध यदि गलती से भी शरीर को लग जाए तो त्वचा में खुजली होने लगती है।इस पौधे का जहर इतना तेज होता है कि छोटे बच्चे तो एक पल में खत्म हो जाते है एवं जवान लोग करीब 15 मिनट के भीतर अपना जीवन खो बैठते हैं।


Similar Post
-
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी
असीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ...
-
उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेन
उदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ...
-
महिला के दिमाग में जिंदा मिला कीड़ा, दुनिया का पहला मामला
ऑस्ट्रेलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 64 स ...