Vivo Y12 स्मार्टफोन लॉन्च
वीवो (Vivo) ने चीनी मार्केट में एक नए स्मार्टफोन Vivo Y12 को लॉन्च किया है। दो कलर ऑप्शंस में आने वाले इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पैक किया गया है। 5 हजार एमएएच की बैटरी इस डिवाइस में है और फोन 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। और क्या खूबियां हैं इस डिवाइस में? प्राइस क्या हैं? आइए विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y12 Price
- Vivo Y12 के 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के दाम 999 युआन (लगभग 11,900 रुपये) हैं। इसे वाइल्उ ग्रीन और क्रिस्टल पर्पल कलर ऑप्शंस में लाया गया है। चीन में इस डिवाइस को जल्द खरीदा जा सकेगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Vivo Y12 Specifications, features
- Vivo Y12 में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले है। यह HD+ (1612×720 पिक्सल) रेजॉलूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। Vivo Y12 में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर है। 6 जीबी रैम इसमें दी गई है, जिसे एक्सटेंडेट फीचर के जरिए और 6 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक खींचा जा सकता है।
- Vivo Y12 एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है, जिसमें OriginOS 3.0 की लेयर है। इस फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा है। साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एलईडी फ्लैश दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 एमपी का कैमरा फोन में है। 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो टाइप सी पोर्ट के जरिए 15वॉट की फास्ट चार्जिंग से फुल होती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के रूप में डुअल सिम, 4G, WiFi, Bluetooth 5.0, GPS आदि का सपोर्ट है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट की सुविधा भी है। फोन का वजन 186 ग्राम है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
