Poco M6 Pro 5G का 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च
Poco ने अगस्त में भारतीय बाजार में Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह फोन लॉन्च के समय काफी लोकप्रिय था क्योंकि इसमें किफायती दामों में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 5G प्रोसेसर शामिल है। 10,999 रुपये में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट, फिर कंपनी ने 4GB + 128GB वेरिएंट लॉन्च किया और अब 8GB + 256GB वेरिएंट लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको Poco M6 Pro 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
POCO M6 Pro 8GB + 256GB की कीमत और उपलब्धता
- POCO M6 Pro के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए Flipkart पर आज यानी कि 29 नवंबर को 12 बजे से उपलब्ध होगा। स्पेशल लॉन्च प्रमोशन के तहत पोको ग्राहकों को HDFC और ICICI बैंक कार्ड्स भुगतान पर 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।
POCO M6 Pro के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
- POCO M6 Pro में 6.79 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका Full HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 550 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC से लैस है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।
- कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं इसके सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। POCO M6 Pro 5G के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3.5mm हेडफोन जैक, हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और इंफार्रेड रिमोट कंट्रोल शामिल है। इस फोन का वजन 199 ग्राम है और यह छीटों और धूल से बचाव के लिए IP53 रेटिंग के साथ आता है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
