गंजे यहां आकर हो जाते है खुश!

गंजे लोग अक्सर आप से बहुत परेशान होते है क्योंकि लोग उनका गंजे होने की वजह से मजाक उडाते है। लेकिन एक ऎसी जगह जहां गंजे लोगों का बहुत सम्मान किया जाता है। जी हां, ये पूरी दुनिया में एक ऎसी जगह है जहां गंजेपन को खूबसूरत होने का दर्जा दिया जाता है। यहां गंजे लोगों को आप तनाव में या फिर बाल न होने की वजह से शर्मिदा कभी नहीं देखेंगे क्योंकि यहां उनके लिए हैं खुश होने के कई मौके। स्वागत है आपका एक जापानी रेस्टोरेंट में जहां गंजे मेहमानों को खास तरह का डिस्काउंट दिया जाता है। ऎसे लोगों की यहां बहुत इज्जत होती है और खास सुविधाएं भी दी जाती हैं। अब बुरा क्यों महसूस करें! इस रेस्टोरेंट की मालकिन योशिको टोयोडा का कहना है कि गंजा होना जापान में एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। इसलिए ताकि ऎसे लोगों अपनी हालत पर कोई तरस न आए, इसलिए उन्हें खाने-पीने पर खास डिस्काउंट दिया जाता है। ऎसा भी है कि अगर वो लोग अपने जैसे कई लोगों को वहां एक साथ लेकर आते हैं, तो उन्हें और भी डिस्काउंट दिया जाता है।


Similar Post
-
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी
असीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ...
-
उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेन
उदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ...
-
महिला के दिमाग में जिंदा मिला कीड़ा, दुनिया का पहला मामला
ऑस्ट्रेलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 64 स ...