TCL ने पेश किया दुनिया का पहला 65 इंच 8K OLED कर्व्‍ड मॉनिटर

img

चीनी ब्रैंड टीसीएल (TCL) ने अपनी होम कंट्री में आयोजित हुए एक इवेंट में भविष्‍य के डिस्‍प्‍ले की झलक दिखाई है। चीन के वुहान में DTC 2023 इवेंट में कंपनी ने दुनिया का पहला 65 इंच 8K OLED कर्व्ड मॉनिटर पेश किया। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और डिस्‍प्‍ले में 33 मिलियन पिक्‍सल्‍स का दावा करता है। कंपनी ने दुनिया की पहली 14 इंच 2.8K OLED Notebook भी इवेंट में दिखाई। उसमें 30 से 120Hz तक एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है। जाहिर तौर पर टीसीएल के नए प्रोडक्‍ट्स ग्‍लोबल मार्केट से पहले चीन में लॉन्‍च किए जाएंगे। 

रिपोर्ट के अनुसार, 65 इंच 8K IJP OLED कर्व्ड मॉनिटर के बारे में दावा है कि इसके डिस्प्ले में 33 मिलियन से ज्‍यादा पिक्सल हैं। इसका कर्व्‍ड डिजाइन, बेहतरीन व्‍यूइंग एक्‍सपीरियंस ऑफर करता है। 

इवेंट में कंपनी ने एक और टीसीएल OLED प्रोडक्‍ट पेश किया। यह अल्‍ट्रा एचडी मिनी एलईडी मॉनिटर है, जिसका डिस्‍प्‍ले 57 इंच का है। इसकी कीमत क्‍या होगी, यह जानकारी अभी टीसीएल ने शेयर नहीं की है। हालांकि टीसीएल को कम कीमत में हाईटेक तकनीक ऑफर करने के लिए पहचाना जाता है, इसलिए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि नए टीसीएल प्रोडक्‍ट कम कीमत में उतारे जा सकते हैं।  

बीते कुछ वक्‍त से कंपनी बड़े डिस्‍प्‍ले वाले टीवी लॉन्‍च करने पर फोकस कर रही है। इस महीने की शुरुआत में लाया गया 85 इंच का TCL T7G Max 4K TV इसकी गवाही देता है। कंपनी का कहना था कि उसका टीवी यूजर्स की आंखों को ज्‍यादा प्रभावित नहीं करता। इसकी वजह है PWM डिमिंग तकनीक। टीसीएल का टीवी 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज से लैस है। इसमें क्‍वाडकोर लिंग्‍याओ M2 प्रोसेसर दिया गया है। TCL 85 इंच 4K TV की कीमत 6619 युआन (लगभग 76,269 रुपये) है। चीन में यह टीवी उपलब्‍ध है, लेकिन ग्‍लोबल मार्केट्स में इसकी मौजूदगी को लेकर अभी जानकारी नहीं है।  

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement