Letv S2 Pro फोन लॉन्च

img

Letv ने इस साल जनवरी में चीनी बाजार में iPhone 14 Pro जैसे डिजाइन के साथ Letv S1 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब ब्रांड ने चीन में अपना नए फोन Letv S2 Pro लॉन्च किया है। हालांकि, यह iPhone 15 सीरीज जैसा नहीं नजर आता है। हालांकि, इसके रियर पर लैदर फिनिश है। फोन में एचडी+ डिस्प्ले, MediaTek प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा यूनिट है।

Letv S2 Pro की कीमत

  • कीमत की बात करें तो Letv S2 Pro की कीमत चीन में 999 युआन (लगभग 11,654 रुपये) है। ग्लोबल मार्केट में ब्रांड की कोई उपस्थिति नहीं होने के चलते फोन को चीन के बाहर के मार्केट लॉन्च करने की संभावना नहीं है।

Letv S2 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • Letv S2 Pro में 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 60Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन 12nm MediaTek MT8788 चिपसेट से लैस है। फोन में 8GB RAM और 128GB बिल्ट-इन स्टोरेज से लैस है। इस फोन में 4,900mAh की बैटरी दी गई है। Letv S2 Pro में कॉर्नर पंच-होल डिस्प्ले वाला फ्रंट डिजाइन है। फोन का रियर पैनल मगरमच्छ के लैदर लुक वाले मैटेरियल से लैस है। गोल्ड फिनिश से कवर एक कैमरा मॉड्यूल इसको बेहतर लुक देता है।
  • कैमरा सेटअप की बात करें तो S2 Pro के रियर में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 166.16 मिमी, चौड़ाई 76.96 मिमी, मोटाई 10.6 मिमी और वजन लगभग 204 ग्राम है। S2 Pro एंड्रॉयड पर बेस्ड Le OS पर काम करता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement