सुलतानपुर में एक लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
सुलतानपुर, शुक्रवार, 05 जनवरी 2024। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक सशस्त्र मुठभेड़ मेंएक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज भोर एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने देहात क्षेत्र में नाकाबंदी कर शातिर अपराधी विनोद उपाध्याय को ललकारा जिस पर उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में विनोद गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल सुलतानपुर लाया गया जहाँ इलाज के दौरान चिकित्सको ने अपराधी को मृत घोषित कर दिया। उन्होने बताया कि शातिर अपराधी ने गोरखपुर और अयोध्या में कई जघन्य वारदात को अंजाम दिया था। अयोध्या में महाराजगंज क्षेत्र के मयाबाजार निवासी विनोद पर विभिन्न जिलों में 35 से अधिक मुकदमें हैं जिसमें हत्या और हत्या के प्रयास के भी कई मामलों में उसकी तलाश थी। गोरखपुर के थाना गुलरिहा में धारा 147/386/427/ 504/506 के तहत उस पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
Similar Post
-
दिल्ली में अस्पताल की चौथी मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग, मौत
नई दिल्ली, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। दिल्ली के द्वारका स्थित एक न ...
-
बंगाल के कनिष्ठ चिकित्सकों का धरना जारी
कोलकाता, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। कनिष्ठ चिकित्सकों ने सरकारी आ ...
-
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री बैरवा के बेटे पर यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए 7,000 का जुर्माना
जयपुर, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। परिवहन विभाग ने उपमुख्यमंत्री प ...