Vivo Y28 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च
Vivo ने उसकी Y सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Vivo Y28 5G लॉन्च किया है। यह पिछले साल आए Vivo Y27 का सक्सेसर है। Vivo Y28 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर लगाया गया है। इसके साथ Mali G57 जीपीयू भी इंटीग्रेट किया गया है। फोन में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। और क्या खूबियां हैं इस स्मार्टफोन में, आइए जानते हैं।
Vivo Y28 5G Price in India
- Vivo Y28 5G को तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। 4GB + 128GB मॉडल के दाम 13,999 रुपये हैं। 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है। 8GB + 128GB वेरिएंट भी आया है, जो 16,999 रुपये का है।
Vivo Y28 5G Specifications, Features
- Vivo Y28 5G में 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है। यह HD+ रेजॉलूशन ऑफर करता है, जिसमें 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल का नॉच है, जिसे पंच होल किया जा सकता था। जैसाकि हमने बताया इस फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 SoC है। 7nm प्रोसेस पर बने इस प्रोसेसर में Mali G57 GPU इंटीग्रेट है। इसके साथ 8 जीबी तक रैम दी गई है। रैम को 8 जीबी तक और एक्सटेंड किया जा सकता है।
- फोन में 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है, जिसे SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है, जिस पर फनटच OS 13 की लेयर है। Vivo Y28 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 2MP का सेकंडरी कैमरा भी फोन में है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है।
- 5 हजार एमएएच की बैटरी इस फोन में है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य खूबियों की बात करें, तो साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर इस फोन में है। 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन को आईपी54 रेटिंग मिली है। इसका वजन 186 ग्राम है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
