हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचे
शिमला, सोमवार, 22 जनवरी 2024। हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री और कांग्रेस की राज्य इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह पार्टी लाइन से हटकर राम मंदिर में ‘रामलला’ के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को अयोध्या पहुंचे। राज्य के एक अन्य कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा भी समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे। इससे पहले, समारोह के लिए निमंत्रण स्वीकार करते हुए सिंह ने इसे जीवन में मिलने वाला एक अवसर करार दिया एवं वादा किया था कि वह कार्यक्रम में शामिल होंगे। हालांकि कांग्रेस आलाकमान के समारोह में शामिल होने से इनकार करने के बाद उन्हें अपना रुख बदलना पड़ा था।
उन्होंने उस दौरान कहा था कि जब भी संभव होगा, वह मंदिर जाएंगे। लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि वह 22 जनवरी को होने वाले समारोह में शामिल होंगे या नहीं। सिंह रविवार को चंडीगढ़ से लखनऊ पहुंचे। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री को उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘राज्य अतिथि’ घोषित किया था। उन्होंने राज्य में अपने समकक्ष जितिन प्रसाद से भी मुलाकात की।
Similar Post
-
दिल्ली में अस्पताल की चौथी मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग, मौत
नई दिल्ली, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। दिल्ली के द्वारका स्थित एक न ...
-
बंगाल के कनिष्ठ चिकित्सकों का धरना जारी
कोलकाता, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। कनिष्ठ चिकित्सकों ने सरकारी आ ...
-
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री बैरवा के बेटे पर यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए 7,000 का जुर्माना
जयपुर, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। परिवहन विभाग ने उपमुख्यमंत्री प ...