Vivo Y100 5G लॉन्च
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने Y100 5G को लॉन्च किया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 4 Gen 2 दिया गया है। कंपनी की इस सीरीज में Y100, Y100i, and Y100i Power शामिल हैं। नए स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
इस स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इसका प्राइस 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज के लिए IDR 38,99,000 (लगभग 20,500 रुपये) और 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज का 41,99,000 (लगभग 22,000 रुपये) है। इसे Purple Orchid और Black Onyx में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
Vivo Y100 5G के स्पेसिफिकेशंस
- इसका 6.6 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 4 Gen 2 दिया गया है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और फ्लिकर सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- डुअल सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, GPS, NFC, Wi-Fi, BDS और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन X Fold 3 Pro लॉन्च करने की तैयारी की है। हाल ही में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी थी। इसमें क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 3 SoC हो सकता है। इसकी LTPO इनर फोल्डेबल स्क्रीन 2K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती है। इसमें दोनों स्क्रीन पर अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ हो सकता है। इसके अलावा 100 mm पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और अल्ट्रा-वाइड सेंसर हो सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा के तौर पर Sony LYT-900 मिल सकता है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
