Samsung Galaxy M15 5G लॉन्च
Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M15 5G इराक और लेवंत के क्षेत्रों समेत चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक कीमत और उपलब्धता का पता नहीं चला है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस को लिस्टेड किया है। यहां हम आपको Samsung Galaxy M15 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy M15 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- Samsung Galaxy M15 5G में 6.5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 800 निट्स तक है। डिजाइन के मामले में Galaxy M15 अपने पिछले मॉडल से काफी मिलता-जुलता है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरा रिंग और कंफर्टेबल पकड़ के लिए गोल किनारे हैं। यह तीन कलर्स लाइट ब्लू, डार्क ब्लू और ग्रे में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
- कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy M15 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Galaxy M15 5G में 3.5mm हेडफोन जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Galaxy M15 5G एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड काम करता है। Samsung चार एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल के लिए सिक्योरिटी पैच का वादा करता है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
