जबरदस्त लुक और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hyundai Creat N Line

हुंडई ने क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च कर नए साल 2024 की धमाकेदार शुरुआत की थी। कंपनी ने उत्सव को बरकरार रखते हुए अब नई Creat N Line को लॅान्च कर दिया है। Hyundai ने नई Creat N Line को 16.82 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। Hyundai ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इच्छुक ग्राहक डीलरशिप और ऑनलाइन के माध्यम से 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं। आइए इस SUV के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Hyundai Creat N Line डिजाइन : SUV के डिजाइन की बात करें तो इसका स्पोर्टी इंटीरियर कॉन्ट्रास्टिंग रेड इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक थीम में पेश की गई है। N Line हुंडई का परफॉर्मेंस वेरिएंट है, इसलिए डैशबोर्ड लेआउट, एयर-कॉन वेंट और गियर लीवर पर रेड इंसर्ट दिए गए हैं।
वहीं नई कार के गियर नॉब और आगे की सीटों पर "एन" बैजिंग दी गई है। साथ ही नई कार में आपको लेदरेट सीट्स मिलती है। इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब और लेदरेट सीटों पर रेड स्टिचिंग दी गई है।
वहीं इसके एक्सटीरियर डिजाइन में भी कई बदलाव किए गए हैं। इसमें नई ग्रिल, फ्रंट और रियर में नया आकर्षक बंपर, 18-इंच के अलॅाय व्हील्स दिए गए हैं। एसयूवी ब्लैक फिनिश वाली छत के साथ थंडर ब्लू पेंट स्कीम में आती है। इसमें आगे और पीछे लाल ब्रेक कैलिपर, रेड साइड सिल, रेड इन्सर्ट के साथ स्पोर्टी स्किड प्लेट और ड्यूल एक्जॅास्ट पाइप मिलता है। हुंडई क्रेटा एन लाइन एसयूवी दो अलग-अलग वेरिएंट, एन8 और एन10 में उपलब्ध होगी।
Hyundai Creat N Line फीचर्स : इसमें इंटीग्रेटेड कर्व्ड 10.25 इंच एचडी इंफोटेनमेंट और 10.25 इंच डिजिटल क्लस्टर दिया गया है। कार की इंफोटेनमेंट यूनिट वॉयस सपोर्ट के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ आएगी।
इसके अलावा नई एसयूवी में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। नई कार का केबिन एक्सक्लूसिव एन लाइन टच और कंट्रास्ट फिनिश के साथ एक शानदार अनुभव प्रदान करता है।
Hyundai Creat N Line सेफ्टी फीचर्स : इसमें सेफ्टी के लिए इसमें लेवल 2 ADAS, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, ऑटो होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल असिस्ट कंट्रोल और ईबीडी के साथ एबीएस 360-डिग्री सराउंड कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसी सुविधाएं मिलेंगी।


Similar Post
-
टाटा मोटर्स की 2030 तक 35,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना, सात नए मॉडल लाने की तैयारी
घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने अगले चार वित्त वर्षों में 30 उत ...
-
बीएमडब्ल्यू के वाहन अगले महीने से तीन प्रतिशत तक महंगे होंगे
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अगले महीने से बीएमडब्ल्यू और मिनी कार ...
-
रॉयल एनफील्ड की बिक्री फरवरी में 19 प्रतिशत बढ़ी
रॉयल एनफील्ड की फरवरी में कुल बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर ...