Asus ने लॉन्च किया Zenfone 11 Ultra
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Asus ने गुरुवार को Zenfone 11 Ultra लॉन्च किया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले और 5,500 mAh की बैटरी है। इसमें कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के Zenfone 11 Ultra के 12 GB के RAM + 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 999 यूरो (लगभग 90,000 रुपये) और 16 GB RAM + 512 GB स्टोरेज का 1,099 यूरो (लगभग 99,000 रुपये) का है। यह Misty Grey, Skyline Blue और Desert Sand कलर्स में उपलब्ध है।
Zenfone 11 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल ) AMOLED LTPO डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट और 2,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके डिस्प्ले पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 है। इस स्मार्टफोन में क्वालकाम का Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर 16 GB के LPDDR5X RAM और 512 GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ है। इसमें AI-बेस्ड सर्च टूल और नॉयस कैंसलेशन जैसे फीचर्स हैं।
इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 1/1.56 इंच प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, 5G, Wi-Fi, Wi-Fi Direct, NFC, ब्लूटूथ, GPS/ A GPS, 3.5 ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। Zenfone 11 Ultra की 5,500 mAh की बैटरी 65 W हायपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से बैटरी को 39 मिनटों में पूरा चार्ज किया जा सकता है। यह 15 W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। कंपनी की ROG Phone 8 सीरीज की हाल ही में देश में बिक्री शुरू हुई थी। इस सीरीज में ROG Phone 8 और 8 Pro शामिल हैं। इन गेमिंग स्मार्टफोन्स को जनवरी में आयोजित CES इवेंट में पेश किया गया था। इनमें क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
