Vivo T3 5G लॉन्च
Vivo ने भारतीय बाजार में मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo T3 5G लॉन्च किया है। यह नया स्मार्टफोन 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Vivo T3 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo T3 5G की कीमत और उपलब्धता
- Vivo T3 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। बैंक ऑफर में एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 2,000 इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा 2,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। Vivo स्टोर के जरिए खरीदारी पर फ्री Vivo XE710 इयरफोन मिलते हैं।
Vivo T3 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- Vivo T3 5G में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 चिप से लैस है। इसमें 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है।
- कैमरा सेटअप की बात करें तो OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी IMX882 कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और एक फ्लिकर सेंसर शामिल है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3, ड्यूल सिम और यूएसबी टाइप-सी शामिल है। यह फोन IP54 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और छींटों से बचाव मिलता है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
