Hisense Cooling Expert Pro AC हुए लॉन्च
Hisense ने भारत में गर्मियों से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर की एक नई सीरीज पेश की है। कंपनी ने CoolingExpert Pro AC की घोषणा की जो कई वेरिएंट में आते हैं। बीते महीने ब्रांड ने Hisense Starlight S1 लेजर और Hisense S59 सीरीज स्मार्ट टीवी पेश किए थे, जिसके बाद एसी आए हैं। यहां हम आपको CoolingExpert Pro AC के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Hisense Cooling Expert Pro AC की कीमत और उपलब्धता
- Hisense 1 टन (3 स्टार) की कीमत 27,990 रुपये, 1.5 टन (3 स्टार) की कीमत 29,990 रुपये, 1.5 टन (5 स्टार) की कीमत 35,990 रुपये और 2 टन (3 स्टार) की कीमत 39,990 रुपये है। CoolingExpert Pro AC मॉडल एसी यूनिट पर 1 साल की वारंटी, पीसीबी पर 5 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी आती है। ग्राहक एचडीएफसी, वनकार्ड और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 2,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलाववा 4,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई ऑप्शन भी हैं।
Hisense Cooling Expert Pro AC के स्पेसिफिकेशंस
- Hisense CoolingExpert Pro AC में स्प्लिट डिजाइन है और ये 4-इन-1 कन्वर्टिबल मोड के साथ इन्वर्टर एसी हैं। यह यूजर्स को 40 प्रतिशत, 60 प्रतिशत, 80 प्रतिशत और 100 प्रतिशत पावर लेवल के बीच चयन करने की सुविधा देता है। क्विक चिल टर्बो मोड में Hisense एसी तेजी से कूलिंग प्रदान करने के लिए अधिकतम फैन स्पीड और स्मार्ट कंप्रेसर का इस्तेमाल करते हैं। इसमें ऑटो, कूल, ड्राई और फैन मोड भी मिलते हैं जो आपको सभी मौसम में कंफर्ट पाने में मदद करते हैं।
- यहां तक कि यूजर्स को धूल और अन्य प्रदूषकों से बचाने के लिए इसमें एक बिल्ट इन पीएम 2.5 फिल्टर भी है। CoolingExpert Pro में एंटी-कोरोसिव कोटिंग के साथ कॉपर कंडेनसर हैं और यह पर्यावरण के अनुकूल R32 रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल करता है। कॉइल के चारों ओर फफूंदी बनने से रोकने के लिए एसी सेल्फ-क्लीनिंग के लिए 33 अलग-अलग स्टैंडर्ड भी स्कैन कर सकता है। इसकी वोल्टेज रेंज 140-290V है और इसे स्टेबलाइजर के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
