ट्रेवल पैकिंग करते समय न रखें ये चीजें
छुट्टी पर कही जा रहे है और सोच रहे है क्या पैक करे, क्या नहीं. तब इस बात पर ध्यान दे, जो चीजे जरूरत की न हो उसे पैक न करे. घूमने का एक अलग मजा होता है. कई बार लोग ऐसे चीजों को पैक कर लेते है जिनकी कोई जरूरत नहीं होती. जब भी ट्रेवल करे, बहुत सारे जूते पैक न करे, बल्कि एक जोड़ी जूते पहन ले और एक पैक कर ले. जूते एक अलग बैग में ही रखे. ट्रेवलिंग के लिए जाते समय बहुत सारे हेयर प्रोडक्ट साथ न ले जाए. शैंपू, कंडीशनर, हेयर डाई, हेयर ड्रायर ट्रेवल में साथ ले जाना बेहतर निर्णय नहीं है. ट्रेवल में एक क्रेडिट कार्ड और एक डेबिट कार्ड ही काफी होता है. यदि ढेर सारे क्रेडिट कार्ड साथ ले गए और खो गए तो ब्लॉक करने में असुविधा झेलनी पड़ेगी. एक्सरसाइज करना अच्छी बात है. मगर बैग में डंबल रखने की गलती न करे. इससे सिर्फ बैग का वजन ही बढ़ेगा. सफर के दौरान आपको एक्सरसाइज का मौका मिलेगा, यह सम्भव ही नहीं है.
Similar Post
-
रिमझिम बारिश में एक्सप्लोर करें महाराष्ट्र का संगमेश्वर
महाराष्ट्र हमारे देश का एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। महाराष्ट्र ...
-
मानसून में इन जगहों पर घूमना पसंद करते हैं लोग
भारत में मानसून वैसे तो जून महीने में शुरू होता है, लेकिन इस साल मई क ...
-
जन्नत से कम नहीं है भारत का यह गांव
क्या आप भी रोजमर्रा की भागदौड़ से थक चुके हैं और किसी ऐसी जगह जाना चा ...
