Moto G04s हुआ लॉन्च
Motorola ने जर्मनी में Moto G04s स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के मामले में यह काफी हद तक इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Moto G04v जैसा है। हालांकि, दोनों फोन में काफी अंतर है। यहां हम आपको मोटोरोला जी04एस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Moto G04s की कीमत और उपलब्धता
- Moto G04s की कीमत या उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मोटोरोला का यह फोन कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज ऑरेंज जैसे चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Moto G04s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- Moto G04s में 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका एचडी + रेजोल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 269 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। Moto G04s में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 4GB RAM और 64GB यूएफएस 2.2 स्टोरेज मिलती है। अतिरिक्त स्टोरेज के लिए इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट ऑनबोर्ड है। फोन 8GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर बेस्ड मोटोरोला MyUX के साथ आता है। डाइमेंशन के मामले में G04s की लंबाई 163.49, चौड़ाई 74.53, मोटाई 7.99 मिमी और वजन 178 ग्राम है।
- कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। दोनों कैमरे 30fps तक FHD रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। G04s में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। हालांकि, फोन के रिटेल पैकेज में 10W चार्जर शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला एक सिंगल स्पीकर शामिल हैं।
- काफी हद तक Moto G04s लगभग Moto G04 के समान है, सिर्फ प्राइमरी कैमरा सेटअप में अंतर है। जहां G04s में 50 मेगापिक्सल का कैमरा है, वहीं G04 में लो रेजॉल्यूशन वाला 16 मेगापिक्सल कैमरा है। G04s की ऑफिशियल लिस्टिंग की फोटो अभी भी रियर की ओर 16 मेगापिक्सल कैमरा दिखाती हैं।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
