ZTE Axon 60 Ultra फोन लॉन्च
ZTE ने अपना फ्लैगशिप फोन Axon 60 Ultra लॉन्च कर दिया है। यह इससे पहले आए Axon 50 Ultra का सक्सेसर है। जैसा कि पुराने मॉडल में कनेक्टिविटी फीचर था, यह नया स्मार्टफोन भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। ZTE Axon 60 Ultra में 6.78 इंच 1.5k 120Hz OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 452 ppi पिक्सल डेंसिटी है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट है और 6000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है। आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में सभी डिटेल।
ZTE Axon 60 Ultra price
- ZTE Axon 60 Ultra की कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है। फोन को कंपनी किन कंफिग्रेशन में लॉन्च करेगी, अभी यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है। जल्द ही इसके डिटेल्स सामने आने की संभावना है।
ZTE Axon 60 Ultra specifications
- स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.78 इंच का 1.5k डिस्प्ले है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह एक OLED पैनल है। इसमें SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी मौजूद है। डिस्प्ले में 452 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी दी गई है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपेसट दिया गया है। जिसके साथ LPDDR5X रैम, और UFS 4.0 स्टोरेज की पेअरिंग की गई है। हालांकि रैम ऑप्शन, और स्टोरेज की जानकारी यहां नहीं दी गई है।
- खास फीचर की बात करें तो इसमें ZTE Hongyu सैटेलाइट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी मौजूद है और यह डुअल सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यानी इसमें बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल और मैसेज सर्विस संभव है। फोन में 8 बिल्ट इन 5G एंटिना दिए गए हैं। इसमें बिल्ट इन सिक्योरिटी चिप भी बताई गई है।
- कैमरा पर नजर डालें तो फोन में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है। मेन कैमरा में OIS सपोर्ट भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन 32 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। बैटरी की बात करें तो फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें NFC सपोर्ट भी है। सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसे डस्ट और वॉटर रसिस्टेंस वाली IP68 रेटिंग दी है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
