Google Pixel 8a लॉन्च से पहले चार आकर्षक रंगों में आया नजर
Google Pixel 8a स्मार्टफोन Google की ओर से Google I/O इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। यह इवेंट कंपनी मई में करने जा रही है। फोन के बारे में अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। जिसमें इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी पता चले हैं। अब एक और लीक में इसके चार कलर वेरिएंट भी नजर आए हैं। हालांकि, इससे पहले फोन की फोटो भी लीक हो चुकी थी। लेकिन अब फोन चार कलर ऑप्शंस में लीक हुआ है।
Google Pixel 8a एक मिडरेंज स्मार्टफोन डिवाइस होगा जिसे कंपनी अगले महीने पेश करने जा रही है। लॉन्च से पहले फोन चार कलर में नजर आया है। एंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट कहती है कि Google Pixel 8a के कलर वेरिएंट्स सामने आए हैं जिनमें Obsidian, Mint, Porcelain, और Bay कलर शामिल हैं। डिजाइन की बात करें तो फोन इससे पहले आए मॉडल से बहुत मेल खाता है। मिंट कलर हरे रंग के चमकीले फ्लेवर की याद दिलाता है।
इसका ऑब्सिडियन और पोर्सलेन कलर ब्लैक और व्हाइट की याद दिलाता है। जबकि बे कलर में एक ब्लू शेड दी गई है। इससे पहले इस शेड को Google Fi विज्ञापन में भी देखा जा चुका है। यहां पर अच्छी बात यह कही जा सकती है कि जो यूजर ब्लैक और व्हाइट कलर्स से ऊब चुके हैं उनके लिए कंपनी आकर्षक कलर ऑप्शन दे दिए हैं। फोन के लॉन्च से पहले लीक्स में कई स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ चुके हैं।
अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Google Pixel 8a में Tensor G3 चिपसेट दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है जिसमें FHD + रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। कैमरा सिस्टम की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जा सकता है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
