Vivo V30e 5G भारत में 5500mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च!
Vivo अपनी V30 स्मार्टफोन सीरीज में एक और फोन पेश करने जा रही है। कंपनी इस सीरीज में इससे पहले Vivo V30 और V30 Pro को लॉन्च कर चुकी है, अब Vivo V30e 5G इस सीरीज में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं। कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर इसका टीजर भी लाइव हो चुका है। फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले बताया गया है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। आइए जानते हैं सभी फीचर्स के बारे में।
Vivo V30e 5G भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट को कंफर्म नहीं किया है। लेकिन इसके कई स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स टीज कर दिए हैं। टीजर इमेज में देखा जा सकता है कि फोन में राउंड कैमरा मॉड्यूल है। इसमें दो कैमरा मौजूद हैं और रिंग LED फ्लैश लाइट है। फोन Silk Blue और Velvet Red कलर्स में आने वाला है। वहीं, जाने माने टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे ने इसके सभी स्पेक्स सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट के जरिए शेयर किए हैं।
टिप्स्टर के अनुसार फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन बताया गया है, साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन एक IP64 रेटेड डिवाइस होगा। इसकी मोटाई सिर्फ 7.69mm होगी। फोन कर्व्ड एजेज के साथ आने वाला है। फोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा बताया गया है जो कि Sony IMX882 सेंसर कहा गया है। इसके साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है।
Vivo V30e 5G में 5500mAh की बैटरी है जिसके साथ में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। फोन में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट है। फोन Android 14 आधारित FunTouch OS 14 पर रन करता है। यह स्मार्टफोन 8GB+128GB और 8GB+256GB रैम, कंफिग्रेशन में आ सकता है जिसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम हो सकती है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
