पटनायक, पांडियन बीजद के स्टार प्रचारकों में शामिल

भुवनेश्वर, रविवार, 21 अप्रैल 2024। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और नौकरशाह से नेता बने कार्तिक पांडियन पूर्वी राज्य में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों के लिए बीजू जनता दल (बीजद) द्वारा जारी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। ओडिशा में 21 लोकसभा सीट और 147 विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए मतदान चार चरणों में 13, 20, 25 मई और एक जून को होगा। पटनायक दो विधानसभा सीट-गंजाम जिले के हिंजिली और बोलांगीर जिले के कांटाबांजी से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि पांडियन चुनाव मैदान में नहीं हैं। बीजद के संगठनात्मक सचिव प्रणब प्रकाश दास भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। वह संबलपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ खड़े हैं। पार्टी की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि सूची में देबी प्रसाद मिश्रा, रणेंद्र प्रताप स्वैन, चंद्रशेखर साहू, अशोक चंद्र पांडा, निरंजन पुजारी, प्रताप जेना, सस्मित पात्रा और प्रताप केशरी देब सहित कई मंत्री तथा बीजद के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। सूची में अभिनेता से राज्यसभा सदस्य बने मुजीबुल्ला खान के अलावा पांच महिला नेता भी हैं।


Similar Post
-
नीट-यूजी परीक्षा से पहले देशभर के केंद्रों पर ‘मॉक ड्रिल’
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। राष्ट्रव्यापी मेडिकल प्रवेश परीक ...
-
सरकार ने पाकिस्तान के ध्वज वाले जहाजों के भारत में किसी भी बंदरगाह में प्रवेश पर लगायी रोक
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बा ...
-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
गरियाबंद, शनिवार, 03 मई 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सु ...