एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर करें राशि अनुसार इन मंत्रो का जाप, बनेंगे बिगड़े काम
 
                            एकदंत संकष्टी चतुर्थी 26 मई मतलब कल मनाई जाएगी. इस दिन प्रभु श्री गणेश की उपासना की जाती है. कहा जाता हैं कि प्रभु श्री गणेश का पूजा पाठ करने से जीवन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. वही यदि आप भी गणपति बप्पा की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर पूजा के दौरान राशि अनुसार इन मंत्रों का जाप करें। इससे जातक के सभी संकट दूर होंगे।
राशि अनुसार करें इन मंत्रो का जाप
मेष राशि के लोग एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर 'ॐ महागणपतये नमः' मंत्र का जाप करें।
वृषभ राशि के लोग एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर 'ॐ महाकालाय नमः' मंत्र का जाप करें।
मिथुन राशि के लोग एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर 'ॐ महोदराय नमः' मंत्र का जाप करें।
कर्क राशि के लोग एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर 'ॐ महावीराय नमः' मंत्र का जाप करें।
सिंह राशि के लोग एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर 'ॐ प्रथमाय नमः' मंत्र का जाप करें।
कन्या राशि के लोग एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर 'ॐ पुराण पुरुषाय नमः' मंत्र का जाप करें।
तुला राशि के लोग एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर 'ॐ अग्रगण्याय नमः' मंत्र का जाप करें।
वृश्चिक राशि के लोग एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर 'ॐ सर्वोपास्याय नमः' मंत्र का जाप करें।
धनु राशि के लोग एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर 'ॐ पञ्चहस्ताय नमः' मंत्र का जाप करें।
मकर राशि के लोग एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर 'ॐ कुमारगुरवे नमः' मंत्र का जाप करें।
कुंभ राशि के लोग एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर 'ॐ मोदकप्रियाय नमः' मंत्र का जाप करें।
मीन राशि के लोग एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर 'ॐ मङ्गलप्रदाय नमः' मंत्र का जाप करें।
 
   
                      Similar Post
- 
                धन-सुख, मन-शांति और तन-कांति के लिए सर्वोत्तम है शरद पूर्णिमा!शरद पूर्णिमा - 6 अक्टूबर 2025, सोमवार शरद पूर्णिमा के दिन चन् ... 
- 
                उत्तराखंड : बदरीनाथ के कपाट 25 नवंबर को बंद होंगेगोपेश्वर, गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025। उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हि ... 

 
                                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 