शाहजहांपुर में एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में ढेर

शाहजहांपुर, गुरुवार, 18 जुलाई 2024। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र में बुधवार देर रात एसटीएफ ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने गुरुवार को बताया कि मुठभेड़ में मारे गये बदमाश शहनूर उर्फ शानू पर हत्या लूट और डकैती के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। एसटीएफ की बरेली यूनिट की टीम को इनपुट मिला था कि संभल जिले के मैनाठेर इलाक़े का रहने वाला शातिर बदमाश शानू शाहजहांपुर जिले में मौजूद है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने उसकी बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि थाना तिलहर के पिथनापुर गांव के पास बदमाश ने पिस्टल से एसटीएफ की टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। इसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश को सीने में दो गोलियां लगी। एसटीएफ की टीम घायल बदमाश को गोली लगने के बाद उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मीना ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाश शहनूर उर्फ शानू पर संभल जिले में अलग-अलग थानों में लूट हत्या और डकैती के 32 मुकदमे दर्ज है। जिले में मारे गए बदमाश का आतंक था।


Similar Post
-
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
नारायणपुर, गुरुवार, 12 जून 2025। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले मे ...
-
हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में दुर्घटना में छह लोग घायल
हमीरपुर, गुरुवार, 12 जून 2025। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के ...
-
लखनऊ के पर्यटकों की कार खाई में गिरने से एक की मौत
नैनीताल, गुरुवार, 12 जून 2025। उत्तराखंड में नैनीताल घूमने आये ...