सावन में करें महादेव के इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप, दूर होगी हर अड़चन
सावन के महीने में भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी पूजा की जाती है. सावन का आरम्भ 22 जुलाई से हो चुका है तथा समापन 19 अगस्त को होगा. ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में जो भी शिव भक्त महादेव की विधि विधान से पूजा-अर्चना करता है उसके जीवन में हमेशा ही सुख और समृद्धि आती है. शिवपुराण के मुताबिक, सावन का महीना बेहद विशेष माना जाता है. क्योंकि इस माह को भगवान महादेव के सभी भक्त कावड़ के रूप में मनाते हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, सावन के सभी सोमवारों पर भगवान महादेव के कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना चाहिए, जिनसे जातक की सभी इच्छाएं पूरी होती है.
धन प्राप्ति के लिए
सावन में धन वैभव की प्राप्ति के लिए " ऊं दारिद्रय दुःख दहनाय नमः शिवाय " मंत्र का जाप करें. इस मंत्र को प्रातः शाम दोनों समय अवश्य जपें.
कर्ज मुक्ति के लिए
सावन में कर्ज मुक्ति के लिए "ऊं ऋणमुक्तेश्वराय नमः शिवाय " मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल की धारा चढ़ाएं.
शीघ्र विवाह के लिए
सावन में शीघ्र विवाह के लिए " ऊं नमः शिवाय " का जप करें. साथ ही एक दो मुखी या छः मुखी रुद्राक्ष धारण करें.
भाग्य मजबूती के लिए
'' ऊं शंकराय नम: '' और '' ऊं ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय '' का जाप करें. इसके साथ ही शिव पुराण के पाठ का भी अध्ययन करें.
Similar Post
-
धन-सुख, मन-शांति और तन-कांति के लिए सर्वोत्तम है शरद पूर्णिमा!
शरद पूर्णिमा - 6 अक्टूबर 2025, सोमवार शरद पूर्णिमा के दिन चन् ...
-
उत्तराखंड : बदरीनाथ के कपाट 25 नवंबर को बंद होंगे
गोपेश्वर, गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025। उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हि ...
