Nothing Phone 2a Plus लॉन्च

Nothing ने आज भारतीय बाजार में Nothing Phone 2a Plus स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Phone 2a Plus में MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर और दो 50 मेगापिक्सल रियर कैमरे दिए गए हैं। AMOLED डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Nothing Phone 2a Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Nothing Phone 2a Plus Price
- कीमत की बात की जाए तो Nothing Phone 2a Plus के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 7 अगस्त से उपलब्ध होगा।
Nothing Phone 2a Plus Specifications
- Nothing Phone 2a Plus में 6.7 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,412 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सल डेंसिटी, 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर 4nm MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर के साथ Mali-G610 MC4 GPU है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 पर काम करता है। कंपनी नए फोन के लिए 3 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा करती है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है।
- कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.88 अपर्चर, 10x डिजिटल जूम और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN9 1/1.57-इंच कैमरा और दूसरा 114-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN1 1/2.76 इंच कैमरा है। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 सेल्फी कैमरा है। Nothing के इस फोन में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 161.7, चौड़ाई 76.3, मोटाई 8.5 मिमी और वजन 190 ग्राम है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, वाई-फाई 6 डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, 360-डिग्री एंटीना और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें लीनियर हैप्टिक मोटर है। अन्य फीचर्स में हाई-डेफिनिशन माइक्रोफोन और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं। Phone 2a Plus IP54-रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।


Similar Post
-
Motorola Edge 60, Edge 60 Pro लॉन्च
Motorola ने Motorola Edge 60 और Motorola Edge 60 Pro को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन में ...
-
Redmi Turbo 4 Pro फोन अगले हफ्ते होगा लॉन्च!
Redmi Turbo 4 Pro फोन जल्द ही मार्केट में पेश किया जा सकता है। कंपनी इस स्मार्ट ...
-
55 घंटे चलने वाले ईयरबड्स CMF Buds 2 लॉन्च
Nothing की सब-ब्रांड CMF की ओर से नए ईयरबड्स CMF Buds 2 को बिना किसी शोर-शराबे मार् ...