जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, घुसपैठिया ढेर

img

सांबा/जम्मू, गुरुवार, 01 अगस्त 2024। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि जो कोई भी ‘‘नापाक इरादे’’ से भारत की धरती पर कदम रखेगा उसका यही हश्र होगा। अधिकारियों ने बताया कि 45 वर्षीय गैरहथियारबंद घुसपैठिया बुधवार देर रात पाकिस्तान की तुगलियालपुर चौकी से इस ओर घुस आया था और उसे मंगूचक क्षेत्र में खोरा चौकी के पास मार गिराया गया।

बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डी के बूरा ने घटनास्थल के पास संवाददाताओं को बताया, ‘‘रात करीब 10.15 बजे अग्रिम ड्यूटी बिंदू (सीमा सुरक्षा बल की) से पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रहे एक व्यक्ति की गतिविधि देखी गई। उसकी गतिविधि पर नजर रखी गई और जब वह इस तरफ घुसा तो उसे चुनौती दी गई।’’ भारी बारिश के बावजूद बूरा ने बीएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ सुबह क्षेत्र का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।  बूरा ने कहा, ‘‘घुसपैठिए ने भागने की कोशिश की लेकिन सतर्क कर्मियों ने गोली चलाकर उसे ढेर कर दिया। इलाके की तलाशी अब भी जारी है।’’

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि घुसपैठिए को जानबूझकर और सुरक्षा में किसी प्रकार की खामी का पता लगाने के लिए भेजा गया था जिसका लाभ उठाकर बाद में सशस्त्र आतंकवादियों को भेजा जा सके। बूरा ने कहा, ‘‘ यह अभियान एक उपलब्धि तो है ही सबक भी है कि जो कोई भी नापाक इरादे से भारत की धरती पर कदम रखने की कोशिश करेगा, उसका वही हश्र होगा जो घुसपैठिए का हुआ।’’ अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिए का शव सीमा पर तारबंदी के पास से बरामद किया गया, लेकिन उसके पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement