Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन लॉन्च
इनफिनिक्स का नया स्मार्टफोन Infinix Note 40X 5G भारत में लॉन्च हो गया है। मिड रेंज में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ऑल राउंड परफॉर्मेंस का वादा कर रही है। नए इनफिनिक्स फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है। 108 एमपी का ट्रिपल एआई कैमरा इसमें दिया गया है। 12 जीबी तक रैम मिलती है और 120 हर्त्ज के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। Infinix Note 40X 5G में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 18वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Infinix Note 40X 5G Price in India
- Infinix Note 40X 5G के 8GB+256GB मॉडल के दाम 13,499 रुपये हैं। 12 GB+256GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। इसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल हें। Note 40X 5G को 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा। रिटेल स्टोर्स में भी इसकी उपलब्धता होगी।
- मल्टीग्रेडिएंट फिनिश के साथ यह फोन लाइम ग्रीन, पाम ब्लू और स्टारलिट ब्लैक कलर्स में आता है।
Infinix Note 40X 5G Specifications, features
- Infinix Note 40X 5G में 6.78 FHD+ डिस्प्ले है। यह 120 हर्त्ज तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जोकि 60, 90 और 120 के बीच स्विच हो जाता है। डिस्प्ले में 500 निट्स की ब्राइटनैस मिलती है। सेल्फी कैमरा को एक पंच होल कटआउट के अंदर फिट किया गया है।
- Infinix Note 40X 5G में 108MP का एआई ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। दावा है कि कैमरा ऐप 15 से ज्यादा मोड्स को सपोर्ट करता है, जिनमें डुअल वीडियो, सुपर नाइट, फिल्म मोड आदि शामिल हैं। रियर में और कौन से कैमरा मोड हैं, उनकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो वह 8 मेगापिक्सल का है और वाइड सेल्फी मोड की सुविधा भी देता है।
- Infinix Note 40X 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। उसके साथ अधिकतम 12 जीबी तक रैम है और 256 जीबी स्टाेरेज मिलता है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और वायर्ड रिवर्स चार्जिंग भी इसमें मिलती है।
- Infinix Note 40X 5G में डुअल स्पीकर्स, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर्स, फेस अनलॉक समेत कई फीचर्स मिलते हैं। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है।
Similar Post
-
Realme P4x लॉन्च
Realme ने आज भारतीय बाजार में P सीरीज में नया स्मार्टफोन Realme P4x लॉन्च कर दि ...
-
Vivo X300 भारत में 200MP कैमरा, 6040mAh बैटरी के साथ लॉन्च
Vivo ने आज भारतीय बाजार में Vivo X300 लॉन्च कर दिया है। Vivo X300 में 200 मेगापिक्सल ...
-
Redmi 15C 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi का नया स्मार्टफोन अगले महीने भारत में लॉ ...
