Realme C63 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च
रियलमी का नया ‘सस्ता' 5जी स्मार्टफोन realme C63 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो 120 हर्त्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस realme C63 5G में 8 जीबी तक रैम दी गई है, जो वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर को सपोर्ट करती है। यह 5 हजार एमएएच बैटरी से पैक है और लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है।
realme C63 5G Price in India
- realme C63 5G को स्टार्री गोल्ड और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में लाया गया है। 4GB+128GB मॉडल की कीमत 10999 रुपये है। 1 हजार रुपये के बैंक ऑफर के बाद दाम 9999 रुपये हो जाएंगे। इसी तरह 6GB+128GB मॉडल 11999 रुपये का है और 8GB+128GB मॉडल 12999 रुपये का है। इनमें भी 1 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट लिया जा सकता है। पहली सेल 20 अगस्त को रियलमीडॉटकॉम और फ्लिपकार्ट पर होगी।
realme C63 5G Specifications, features
- realme C63 5G में 6.67 इंच का (1604 x 720 पिक्सल्स) HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसकी पीक ब्राइटनैस 625 निट्स है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर लगाया गया है। उसके साथ 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128GB तक स्टोरेज है। स्टोरेज को एसडी कार्ड से 2TB तक एक्सपेंड कर पाएंगे।
- realme C63 5G रन करता है लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर, जिस पर रियलमी यूआई 5.0 की लेयर है। इस डिवाइस में 32MP का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। अन्य सुविधाओं में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम का ऑडियो जैक शामिल है। 192 ग्राम वजन वाला realme C63 5G फोन आईपी 64 रेटेड है यानी धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बचा रह सकता है।
- इसमें 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट की क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Similar Post
-
Realme P4x लॉन्च
Realme ने आज भारतीय बाजार में P सीरीज में नया स्मार्टफोन Realme P4x लॉन्च कर दि ...
-
Vivo X300 भारत में 200MP कैमरा, 6040mAh बैटरी के साथ लॉन्च
Vivo ने आज भारतीय बाजार में Vivo X300 लॉन्च कर दिया है। Vivo X300 में 200 मेगापिक्सल ...
-
Redmi 15C 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi का नया स्मार्टफोन अगले महीने भारत में लॉ ...
