Oppo A80 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
Oppo ने नीदरलैंड में नया स्मार्टफोन Oppo A80 5G लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Oppo A3 Pro का रिब्रांडेंड वर्जन है, जिसे इस साल जून में लॉन्च किया गया था। Oppo A80 5G में पंच होल डिजाइन वाली 6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। Oppo A80 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Oppo A80 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Oppo A80 5G Price
- Oppo A80 5G की नीदरलैंड में कीमत €299 (लगभग 27,576 रुपये) है। यह स्मार्टफोन स्ट्रेरी ब्लैक और पर्पल कलर में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन वर्तमान में बिक्री के लिए Oppo Netherlands वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Oppo A80 5G Specifications
- Oppo A80 5G में पंच होल डिजाइन वाली 6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,100mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Oppo का यह स्मार्टफोन 8GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है।
- कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo A80 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। यह स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिससे इसे गीले हाथों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 165.79, चौड़ाई 76.14, मोटाई 7.68mm और वजन 186 ग्राम है।
Similar Post
-
Realme P4x लॉन्च
Realme ने आज भारतीय बाजार में P सीरीज में नया स्मार्टफोन Realme P4x लॉन्च कर दि ...
-
Vivo X300 भारत में 200MP कैमरा, 6040mAh बैटरी के साथ लॉन्च
Vivo ने आज भारतीय बाजार में Vivo X300 लॉन्च कर दिया है। Vivo X300 में 200 मेगापिक्सल ...
-
Redmi 15C 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi का नया स्मार्टफोन अगले महीने भारत में लॉ ...
