ओडिशा के गंजाम में जहरीली शराब पीने से 14 लोग बीमार पड़े
बेरहामपुर, मंगलवार, 20 अगस्त 2024। ओडिशा के गंजाम जिले में कथित तौर पर ‘नकली’ शराब पीने से कम से कम 14 लोग बीमार पड़ गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसके अनुसार यह घटना सोमवार देर रात चिकिता इलाके के माउंडपुर गांव में हुई। सभी पीड़ित करबलुआ गांव के रहने वाले हैं। देशी शराब पीने से उनमें कुछ लोगों को बेचैनी और उल्टी होने लगी। उन्हें चिकिता स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक बाद में उनमें से 14 लोगों को एमकेसीएच मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि 12 लोगों का मेडिसिन वार्ड में उपचार किया जा रहा है, जबकि दो मरीजों को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। आबकारी आयुक्त नरसिंह भोल और गंजाम के जिलाधिकारी दिव्यज्योति परिदा ने अस्पताल का दौरा किया।
जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘अवैध शराब बेचने के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शराब के नमूने एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।’’ आबकारी आयुक्त ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भोल ने कहा, ‘‘जिले में अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी तेज करने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त कार्रवाई टीम गठित की जाएगी।’’ इस दौरान कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बहिनीपति ने ग्रामीण क्षेत्रों में देशी शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
Similar Post
-
पश्चिम बंगाल राशन घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी
कोलकाता, शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024। पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन न ...
-
ओबीसी सूची विवाद: पश्चिम बंगाल की याचिका पर पहले सुनवाई करने पर विचार करेगा न्यायालय
नई दिल्ली, शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रव ...