Honor 200 Lite होगा 19 सितंबर को भारत में लॉन्च
Honor ने हाल ही में भारतीय बाजार में कुछ नए स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिनमें Honor 200, Honor 200 Pro और Magic 7 Pro शामिल हैं। अब ब्रांड 19 सितंबर को देश में Honor 200 Lite को पेश करने की तैयारी कर रहा है। आधिकारिक घोषणा से पहले ही ई-कॉमर्स साइट अमेजन की माइक्रोसाइट के जरिए काफी कुछ पता चल चुका है। यहां हम आपको Honor 200 Lite के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Honor 200 Lite भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन है। हालांकि, इसे पहले ही ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जा चुका है। Honor 200 Lite भारत में 34,998 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आएगा, जो इसे Honor 200 5G से कम कीमत पर रखता है। 200 Lite की कीमत लगभग 25,000 रुपये हो सकती है।
Honor 200 Lite Specifications
- Honor 200 Lite एक स्लिम और लाइट स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 6.78 मिमी और वजन 166 ग्राम है। ड्यूराबिलिटी के मामले में स्मार्टफोन को SGS 5-स्टार ड्रॉप रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन दिया गया है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यह 1.5 मीटर तक की ऊंचाई से गिरने काा सामना कर सकता है। यह सुविधा मैट्रिक्स आई-बीम स्ट्रक्चर, इफेक्ट को एबसोर्ब करने वाले इंटरनल कुशनिंग मैटेरियल और कॉर्नर की सुरक्षा के लिए रेनफोर्स्ड एलॉय मैटेरियल के चलते मिलेगी। यह स्मार्टफोन तीन शेड्स जैसे मिडनाइट ब्लैक, सियान लेक और स्टारी ब्लू में आएगा।
- Honor 200 Lite में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। आई प्रोटेकशन के लिए स्क्रीन 3240Hz हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग का सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए यह साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। Honor 200 Lite के ग्लोबल वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6080 प्रोसेसर है। वहीं इसमें 35W रैपिड चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी है। ये स्पेसिफिकेशंस भारतीय वेरिएंट में भी मिलने की उम्मीद है।
Similar Post
-
Realme P4x लॉन्च
Realme ने आज भारतीय बाजार में P सीरीज में नया स्मार्टफोन Realme P4x लॉन्च कर दि ...
-
Vivo X300 भारत में 200MP कैमरा, 6040mAh बैटरी के साथ लॉन्च
Vivo ने आज भारतीय बाजार में Vivo X300 लॉन्च कर दिया है। Vivo X300 में 200 मेगापिक्सल ...
-
Redmi 15C 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi का नया स्मार्टफोन अगले महीने भारत में लॉ ...
