आपको अंदर तक झकझोर के रख देगी अनुपम खेर की ‘द सिग्नेचर’

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की नई फिल्म ‘द सिग्नेचर’ रिलीज हो गई है। ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी एक बुजुर्ग दंपत्ति के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपनी सारी जिंदगी बच्चों का करियर बनाने पर बिता दी और अंत में वेंटिलेटर पर रखी गई अपनी पत्नी को बचाने के लिए बढ़ापे में दर-दर की ठोकरें खाता है। भले ही यह एक फिल्म है लेकिन ये आज के दौर की सच्चाइयों को उजागर करती है, उप पर अनुपम खेर की एक्टिंग फिल्म में जान डाल देती है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें अरविंद पाठक यानि (अनुपम खेर) अपनी पत्नी मधु (नीना कुलकर्णी) के साथ यूरोप का ट्रिप प्लान करता है। जब वह ट्रिप पर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचते हैं तो उनकी पत्नी मधु का ब्रेह हैमरेज हो जाता है। अस्पताल में भर्ती करने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा जाता है। कुछ समय बाद डाक्टर अरविंद को डीएनआर पर सिग्नेचर करने को कहते हैं। यह एक ऐसा फार्म है जिसे साइन करने के बाद मरीज के लाइफ सपोर्ट यानी उन मशीनों को बंद कर दिया जाता है, जिससे रोगी की सांसे चल रही हों। ऐसा इसलिए क्योंकि उन मशीनों के लिए को पैसा चाहिए जो उसके पास नहीं है।
फिर शुरु होता है इस शख्स की जिंदगी का वो दौर जो आपको रुला डालता है, हिला डालता है। आर्थिक तंगी के कारण बेटा भी पिता को सिग्नेचर करने का दबाव डालता है। मगर अरविंद अपनी पत्नी को बचाने के लिए पैसों का इंतजाम करने के लिए कमर कस लेता है। अरविंद अपनी पत्नी की सांसे चलाने के लिए संपत्ति बेचने से लेकर, उधार मांगने और क्राउड फंडिंग जैसी तमाम कोशिशें करता है। दो घंटे की ये फिल्म आपको अंदर तक झकझोर कर रख देगी। क्या अरविंद अपनी पत्नी को बचा पाता ? यह जानने के लिए आपको तो पूरी फिल्म देखनी होगी।
ये फिल्म काफी लंबी नहीं है। आप शुरू से अंत तक फिल्म के साथ बंधे रहेंगे, क्योंकि यह फिल्म कहीं भी आपको बोरियत का अनुभव नहीं होने देगी। वेसे भी इस तरह की फिल्में आजकल कम ही बन रही हैं। हां यदि आप फिल्म को देखकर अपना मन उदास नहीं करना चाहते तो आप इसे न देखें।


Similar Post
-
'साइको सइयां' का मेरे करियर में बड़ा योगदान : ध्वनि भानुशाली
सिंगर ध्वनि भानुशाली के सॉन्ग ‘साइको सइयां’ को रिलीज हुए छह साल ...
-
150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘सितारे जमीन पर’
बॉलीवुड स्टार और फिल्मकार आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने ...
-
लकड़बग्घा 2 में पूर्व मिस इंडिया की एंट्री
अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया सारा जेन डायस लकड़बग्घा 2 दि मंकी बिज ...