स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ ने भारतीय फिल्म जगत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने की इच्छा जताई

img

नई दिल्ली, सोमवार, 04 नवंबर 2024। स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ ने पिछले हफ्ते भारत की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान ‘प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ (पीजीआई) के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग के साथ संबंधों को मजबूत करने में अपनी सरकार की गहरी रुचि व्यक्त की। गिल्ड के प्रतिनिधिमंडल में पीजीआई के अध्यक्ष और रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार, आशीष सिंह (रेड चिलीज एंटरटेनमेंट), लव फिल्म्स के अंकुर गर्ग, शिव चानना (टी-सीरीज), पीजीआई के सीईओ नितिन तेज आहूजा और यशराज फिल्म्स के अक्षय विधानी शामिल थे। मुंबई में 29 अक्टूबर को हुई इस बैठक में स्पेन की प्रथम महिला बेगोना गोमेज, उद्योग एवं पर्यटन मंत्री जोर्डी हेरेउ बोहर, परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते तथा स्पेन में भारत के राजदूत दिनेश पटनायक भी शामिल हुए।

गिल्ड की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सांचेज़ ने कहा कि यह बैठक “दोनों फिल्म निर्माण समुदायों के बीच घनिष्ठ सहयोग की प्रक्रिया की शुरुआत’ का प्रतीक है। इसमें कहा गया है कि शिबाशीष सरकार ने भारतीय फिल्म जगत की बहुभाषी प्रकृति के बारे में जानकारी साझा की, साथ ही फिल्म की शूटिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय स्थानों का चयन करते समय भारतीय निर्माताओं की पसंद को प्रभावित करने वाले कारकों पर भी प्रकाश डाला।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement