आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकरायी यात्रियों से भरी बस, पांच की मौत

img

फिरोजाबाद, शनिवार, 09 नवंबर 2024। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में मथुरा से लखनऊ वापस जा रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर  खडे ट्रक में टकरा गई दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई  और  करीब 20 लोग घायल है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की रात को थाना नसीरपुर क्षेत्र में खराब खड़े हुए ट्रक में पीछे से जाकर एक प्राइवेट बस टकरा गई।  दुर्घटना के साथ ही बस में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एक्सप्रेस वे पर यूपीडा  की टीम और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई जिन्होंने घायलों को बस से निकालकर फिरोजाबाद जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर और शिकोहाबाद अस्पताल में पहुंचाया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने पांच घायलों को मृत घोषित कर दिया है।

बाकी घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए थे। लखनऊ के मोहिनुदीनपुर  निवासी संदीप कुमार अपने बेटे का मुंडन संस्कार कराने के लिए निजी बस से रिश्तेदारों के साथ मथुरा गए हुए थे जो शुक्रवार रात में वापस लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना के संबंध में एसपी ग्रामीण अखिलेश कुमार भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 49 पर खराब खड़े हुए ट्रक में एक निजी बस पीछे से जाकर टकराई है।

पता चला है कि  वस ड्राइवर नशे में था और उसी की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है जवकि खराब खड़े हुए ट्रक के पीछे अवरोधक भी लगे हुए थे। बस चालक ने उनको अनदेखा किया और बस ट्रक से जा टकरायी। दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है । घायलों को शिकोहाबाद और जिला अस्पताल फिरोजाबाद में भर्ती कर दिया गया है जिनका उपचार जारी है। सभी लोग लखनऊ क्षेत्र के ही निवासी हैं। मृतकों में लखनऊ काकोरी क्षेत्र के संदीप कुमार (32) विटनो देवी (40) महादेव (45) है इनके अलावा  एक महिला और एक पुरुष के शव की पहचान नही हो सकी है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement